Home तो एक बवंडर बन जाना
Post
Cancel

तो एक बवंडर बन जाना

गर तूफ़ानों से लड़ना हो
तो एक बवंडर बन जाना

किस्मत का रोना तो प्यारे
कायर ही रोया करते हैं
गर रक्त भी निकले वीरों का
फिर भी आहें ना भरते हैं

तू साध निशाना दुश्मन पे
इक बाण धनुष का बन जाना
गर तूफ़ानों से लड़ना हो
तो एक बवंडर बन जाना

शीशे पत्थर कीलें काँटे
पैरों में चुभते जाएंगे
जितना तू चलता जाएगा
फिर घाव भी बढ़ते जाएंगे

इन जलती तपती राहों में
तू खुद इक सहरा बन जाना
गर तूफ़ानों से लड़ना हो
तो एक बवंडर बन जाना

पत्थर भी तैरने लगते हैं
गर नाम हो उनपे मेहनत का
दरिया भी शीश झुकाता है
फिर देख के पौरुष मानव का

सेतू को निर्मित करके तू
फिर पार समंदर कर जाना
गर तूफ़ानों से लड़ना हो
तो एक बवंडर बन जाना

बीती बातों को याद न कर
माज़ी पर रोना छोड़ भी दे
इन इच्छाओं की बेड़ी को
अपने संयम से तोड़ भी दे

गर तुझे सिकंदर बनना हो
तू एक कलंदर बन जाना
गर तूफ़ानों से लड़ना हो
तो एक बवंडर बन जाना

This post is licensed under CC BY 4.0 by the author.

मुझको केवल शोर चाहिए

-