Home
Bhavy Khatri
Cancel

The Erosion of Language in the Age of AI

AI-generated content is everywhere. As algorithms craft our messages for us, it’s easy to let them do the talking. But what happens to our own ability to think and communicate when we rely on these...

ज़िंदगी भर धूप से बचते फिरेंगे

पहले तो तारीफ करते जाएंगे लोग फिर तेरी तारीख भी मिटवाएंगे लोग ज़िंदगी भर धूप से बचते रहेंगे फिर चिता में जल के राख हो जाएंगे लोग पहले तो उड़ते रहेंगे बिन परों के फिर जमीन से औंधे मुँह टकराएंगे ...

बुतपरस्तों से

ए बुत परस्तों, ज़रा सब्र करो जो संग-ओ-खिश्त तुम्हारे सिर पे बरसते हैं उन्हें उठाओ और तराश के बना लो उन्हीं से अपना खुदा उन्हीं से बना लो अपने दैर के दर-ओ-दीवार भी इसके बाद भी अगर कोई पत्थर बच...

अपने और परायों को पहचान लिया था

बारिश की हर बूंद को दरिया मान लिया था उनकी बातों को ही मोहब्बत जान लिया था दुख में किसने साथ निभाया इससे हमने अपने और परायों को पहचान लिया था जैसे ही आज़ाद हुआ पिंजरे से पंछी अम्बर छूना है ...

बिछड़ने पे उसने ये सौगात दी है

बिछड़ने पे उसने ये सौगात दी है मुझे तो गमों से भरी रात दी है ये महँगी मोहब्बत खरीदें तो कैसे मुझे तो खुदा ने न औकात दी है हैं सदियों के गम और लम्हों की खुशियां मुझे ज़िंदगी ने ये खैरात दी है...

तो एक बवंडर बन जाना

गर तूफ़ानों से लड़ना हो तो एक बवंडर बन जाना किस्मत का रोना तो प्यारे कायर ही रोया करते हैं गर रक्त भी निकले वीरों का फिर भी आहें ना भरते हैं तू साध निशाना दुश्मन पे इक बाण धनुष का ब...

मुझको केवल शोर चाहिए

मेरे जीवन में चुप्पी ने है बेहद उत्पात मचाया थोड़ा थोड़ा डसके मुझको जहर रक्त में रोज मिलाया इस खामोशी के सहरा में शोर का पानी और चाहिए मुझको केवल शोर चाहिए घर में पसरा है सन्नाटा चीजें बिखरी...

न वो छत है, न वो आँगन, न उस मिट्टी की खुशबू है

हमेशा के लिए मैं इस नई नगरी में आया हूँ मैं घर की रोटियाँ और कुछ दुआएं साथ लाया हूँ न वो छत है, न वो आँगन, न उस मिट्टी की खुशबू है मैं कुछ पाने की चाहत में, बहुत कुछ छोड़ आया हूँ मैं इस ...

मोहब्बत इक पहेली है जिसे सुलझा नहीं सकते

मुसीबत देख के मुझ को खुद अब रस्ते बदलती है जो तेरा साथ है तो साथ में किस्मत भी चलती है ये कैसा राग छेड़ा है, ये कैसा सुर लगाया है सभी हैं रक्स में पागल, जवानी फिर मचलती है कहाँ हम रोज मिलते ...

First Euphoria

“We don’t read and write poetry because it’s cute. We read and write poetry because we are members of the human race. And the human race is filled with passion. And medicine, law, business, engi...